स्टील के बड़े कारोबारी समेत दो प्रतिष्ठानों पर आईबी की छापेमारी
बेतिया में सेल्स टैक्स और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने सिल्का इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और स्टील ट्रेडर्स पर छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने...
बेतिया। सेल्स टैक्स पटना इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम के साथ बेतिया और मोतिहारी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लाल सरैया स्थित सिल्का इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और पिपरा स्थित स्टील ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई की भनक लगते ही बिल ट्रेडिंग के खेल में शामिल कारोबारियों और बिचौलियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी इन दोनों प्रतिष्ठानों के कागजात देर रात तक खंगालने में जुटे रहे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों प्रतिष्ठानों के बिहार और बिहार से बाहर शाखों पर भी एक साथ छापेमारी की गई है। अधिकारी आईटीसी, अंडर विलिंग के साथ-साथ आवश्यक कागजात की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे थे। जांच के दौरान पूरी चौकसी बरती गई थी। विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व की हेराफेरी की आशंका है। हालांकि जांच के बाद ही इस पर से पर्दा उठ सकता है। अधिकारी जांच प्रभावित नहीं हो इसके लिए कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। राज्य कर संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर संयुक्त रूप से दोनों प्रतिष्ठानों के आवश्यक कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, इस कार्रवाई से शहर से लेकर गांव तक के बड़े कारोबारियों के कान खड़े हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।