नवोदय में प्रवेश के लिए 23 सितंबर तक आवेदन
बेतिया में, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई है। आवेदन सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों...
बेतिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, वृंदावन के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण में सत्र 2025-26 में कक्षा -6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। इसकी तिथि में इजाफा कर दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि को 16 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर, 23 सितंबर तक कर दिया गया है । विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना है। प्राचार्य श्री लाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिये आवेदन पत्र एवं विवरणी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है। पांचवीं में पढ़ रहे सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल के विद्यार्थी नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शमिल हो और भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लाभ उठा सकें ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।