रास्ता घेरकर बंद रखा आवागमन
वाल्मीकिनगर में बुधवार को अनुसूचित जाति और भीम आर्मी द्वारा आयोजित भारत बंद का असर देखने को मिला। लक्ष्मीपुर चौक पर सैकड़ों लोगों ने आंदोलन किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस बल ने स्थिति को संभाला।
वाल्मीकिनगर। अनुसूचित जाति और भीम आर्मी के द्वारा बुधवार को भारत बंद का असर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में भी देखने को मिला। बुधवार को अनुसूचित जाति और भीम आर्मी के द्वारा देश व्यापी बंद का आह्वान किया गया था। जिसके विरोध में थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक स्थित वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर सैकड़ों ने लोगों ने आंदोलन करते हुए बांस और बल्ला,फट्ठा लगाकर आवागमन घंटों बाधित किया। विधि व्यवस्था भंग नहीं हो इसको लेकर वाल्मीकि नगर पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रही। इस मौके पर भीम आर्मी और अनुसूचित जाति के अंकित कुमार, कृष्णा कुमार राम,रवि कुमार,बलवंत कुमार राम,राहुल राम,विद्यानंद राम,पूर्व मुखिया विशुनदेव राम,वासदेव राम, जयप्रकाश राम,नंदयाकुमार, कौशल कुमार,दुर्गेश कुमार,मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।