Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाInauguration of 9th Class at Kasturba Gandhi Residential School for Girls

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नवम वर्ग की पढ़ाई शुरू

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय वृन्दावन में नवम वर्ग की पढ़ाई की शुरुआत हुई। पहले दिन 17 छात्राओं ने नामांकन कराया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण और मनीष कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 3 Oct 2024 12:25 AM
share Share

कुमारबाग। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय वृन्दावन में नवम वर्ग की विधिवत पढ़ाई की शुरुआत बुधवार को की गई। प्रथम दिन ही नवम वर्ग में 17 छात्राओं ने नामांकन कराया। गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा पंडित प्रजापति मिश्र की जयंती पर शुरू की गई कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों एवं शिक्षकगणों ने तीनों महान विभूतियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने इन विभूतियों के जीवनवृत पर प्रकाश डाला। डीईओ ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के लिए निरंतर कारगर कदम उठा रही है। यही वजह है कि राज्य में बालिका शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन दिख रहा है। वहीं डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर शिक्षा विभाग सदैव तत्पर रहता है। जिला शिक्षा विभाग प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नित्य ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं। विद्यालय की वार्डेन रिंकी कुमारी ने बताया कि बुधवार को नामांकित सभी छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। छात्राओं को शिक्षण सामग्री एवं कीट दिया गया। वार्डेन ने बताया कि नवम वर्ग में और भी छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन प्रभाकर एवं मधु सिंह ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक रूपा ए पाल, माला कुमारी, शिक्षक म. मंसूर, आशुतोष प्रकासिनी, सोनी अमन, किरण कुमारी, मनीषा कुमारी सहित पोषक क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें