Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाHerd of Elephants Causes Chaos in Valmikinagar Damaging Crops

वाल्मीकिनगर में नेपाली हाथियों ने मचाया तांडव

वाल्मीकिनगर में रविवार रात नेपाल के चितवन जंगल से आए हाथियों ने बिसहा गांव के खेतों में धान और केले की फसलों को नुकसान पहुँचाया। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग तीन एकड़ फसल रौंद दी गई। वनकर्मियों ने शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 14 Oct 2024 09:50 PM
share Share

वाल्मीकिनगर (प.चं.)। वाल्मीकिनगर में नेपाली हाथियों ने रविवार रात में जमकर तांडव मचाया। नेपाल के चितवन जंगल से आए आधा आधा दर्जन हाथियों ने वाल्मीकिनगर से सटे बिसहा गांव के खेतों में धान व केले की फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग तीन एकड़ भूमि में लगी धान व केले की फसलों को हाथियों ने रौंद दिया है। हाथियों के चिघारने की आवाज सुनकर लोग नींद से जगे लेकिन हाथियों के झुंड को देखकर वे सहम गये। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने लुकार लेकर लोगों के साथ शोर मचाया तो हाथी वीटीआर के जंगल की ओर भाग निकले। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के ने बताया कि नेपाल वन क्षेत्र से हाथियों का झुंड वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में घुस आया है। रेंजर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में वनकर्मियों को हाथियों की निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। नेपाल के चितवन और वीटीआर का वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र एक-दूसरे से सटा और खुला है। इस कारण जंगली जानवरों का वीटीआर और चितवन आना-जाना लगा रहता है। किसान मन्नी लाल तिवारी, वनकर्मी जुनेद आलम, ईश्वर दयाल सिंह, बृजमोहन मुखिया, शिव मोहन कुशवाहा, गोविंद साह ने बताया कि हमलोगों की धान व केले की फसल को हाथियों ने व्यापक क्षति पहुंचाई है। हाथियों के चिघारने से गांव के लोग थर-थर कांप रहे थे। किसी भी हिम्मत उसके करीब जाने की नहीं हो रही थी। वनकर्मियों को इसकी सूचना दी गई। वहां वनकर्मियों की टीम पहुंची। लुकार व मशाल जलाकर, टिन बजाया, पटाखे फोड़े, लाठी-डंडे पटक कर शोर मचाया तब जाकर हाथियों का झुंड वीटीआर के जंगलों में घुस गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें