आदेश के इंतजार में कर्मी, अग्रिम वेतन मिलने की आस
बेतिया में इस वर्ष दीपावली पर सरकारी कर्मियों को अभी तक बोनस, एरियर या वेतन मिलने की कोई जानकारी नहीं है। जिला ट्रेजरी ऑफिसर ने बताया कि 22 अक्टूबर तक आदेश मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कर्मियों के लिए...
बेतिया। दीपों का पर्व दीपावली। साथ में धन की देवी लक्ष्मी की पारंपरिक पूजन का त्यौहार। साल भर से बच्चे बूढ़े, धनी-गरीब सभी इस दिन के इंतजार में रहते हैं। लेकिन इस वर्ष सरकार के कर्मियों को अभी तक दिवाली के अवसर पर बोनस, एरियर या फिर वेतन मिलने की सुगबुगाहट नजर नहीं आई। ऐसे में सरकारी कर्मी इसी सोच में हैं कि दिवाली मनाएं तो मनाएं कैसे। जिला ट्रेजरी ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक वेतन, बोनस या एरियर से संबंधित कोई आदेश नहीं आया है। 22 अक्टूबर तक वित्त विभाग से आदेश मिल जाने की उम्मीद है। उसके बाद सरकारी कर्मियों को उनके वेतन के अग्रिम राशि का भुगतान शुरू हो जाएगा। अग्रिम भी दीपावली से महज तीन चार दिन पहले कर्मियों को मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में कर्मियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जब तक अग्रिम की राशि उन्हें मिलेगी तब तक तो पर्व सर पर होगा। ऐसे वक्त में तो मार्केट काफी महंगा हो गया रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।