Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाFlooding in Sikta River Banks Breach Leads to Submerged Villages

सिकटा में ओरिया-सिकटा नदी का सुरक्षा बांध टूटा

सिकटा में सिकटा और ओरिया नदी के उफान से गांव जलमग्न हो गए हैं। रविवार को सिकटा नदी का तटबंध ध्वस्त हो गया, जिससे पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है। सूर्यपुर और बलरामपुर में भी स्थिति गंभीर हो गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Sep 2024 11:48 PM
share Share

सिकटा। सिकटा व ओरिया नदी में उफान से सिकटा, सूर्यपुर व बलरामपुर गांव जलमग्न हो गया। रविवार को सिकटा नदी का पश्चिमी तटबंध ध्वस्त हो गया। सिकटा के घोड़ासहन नहर के अठाइसलखा पुल व सिकटा गांव के छठिया घाट के बीच सिकटा नदी का तटबंध 30 से 40 फीट में टूट गया। तटबंध टूटने के बाद भी नदी का पानी ओवरफ्लो होकर गांव में तेजी से घुस रहा है। इधर, सिकटा व ओरिया नदी के मिलन स्थल सूर्यपुर से पूरब स्थित सुरक्षा तटबंध 40 फीट में टूट गया। इससे सूर्यपुर और बलरामपुर गांव में छह फीट से अधिक पानी की धार चलने लगी है। सिकटा नदी का तटबधं टूटने से सिकटा गांव में दर्जनों लोगों के घर में पानी घूस गया है। वहीं बलरामपुर गांव जलमग्न हो गया है। हाई स्कूल में पानी कम हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें