Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाFlood Crisis in Betiya Schools Shut as Gandak River Overflows

चार प्रखंडों के 27 स्कूलों को दो अक्टूबर तक किया बंद

बेतिया में गंडक नदी के बैराज से छोड़े गए भारी पानी के कारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Sep 2024 10:59 PM
share Share

बेतिया। गंडक नदी से वाल्मिकीनगर बैराज से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है। प्रति दिन बाढ़ का पानी तेजी से नए इलाकों में फैल रहा है। इसकी वजह से जगह जगह सड़कों पर जल जमाव देखने को मिल रहा है। जिससे आवागमन प्रभावित होने के साथ ही गांव व कस्बे पानी में घिरे हुए हैं। इसका असर अब घर और सड़क के बाद अब स्कूलों में भी देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के बाढ़ प्रभावित 27 और स्कूलों को दो अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित इन विद्यालयों में आवागमन के रास्ते पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को विद्यालय आने -जाने में कठिनाई तथा अप्रिय घटना घटने की संभावना है। वहीं बंद किए गए स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को उस प्रखंड के वैसे स्कूल जो बाढ़ से प्रभावित नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें