चार प्रखंडों के 27 स्कूलों को दो अक्टूबर तक किया बंद
बेतिया में गंडक नदी के बैराज से छोड़े गए भारी पानी के कारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा कार्यालय...
बेतिया। गंडक नदी से वाल्मिकीनगर बैराज से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है। प्रति दिन बाढ़ का पानी तेजी से नए इलाकों में फैल रहा है। इसकी वजह से जगह जगह सड़कों पर जल जमाव देखने को मिल रहा है। जिससे आवागमन प्रभावित होने के साथ ही गांव व कस्बे पानी में घिरे हुए हैं। इसका असर अब घर और सड़क के बाद अब स्कूलों में भी देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के बाढ़ प्रभावित 27 और स्कूलों को दो अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित इन विद्यालयों में आवागमन के रास्ते पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को विद्यालय आने -जाने में कठिनाई तथा अप्रिय घटना घटने की संभावना है। वहीं बंद किए गए स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को उस प्रखंड के वैसे स्कूल जो बाढ़ से प्रभावित नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।