मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज अंतिम दिन
बेतिया में मैट्रिक परीक्षा-2026 के लिए कक्षा नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शनिवार तक किया जा सकता है। पहले की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी, लेकिन अब लेट फाइन के साथ 7 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता...
बेतिया। मैट्रिक परीक्षा-2026 में शामिल होने के लिए कक्षा नौवीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन लिए अंतिम तिथि शनिवार तक निर्धारित की गई है। लेट फाइन के साथ शनिवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक निर्धारित थी। लेकिन, बाद में परीक्षा समिति ने वेबसाइट पर सात सितंबर तक लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि में इजाफा कर दिया। परीक्षा समिति ने कहा है कि इस अवधि में चार सितंबर तक जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा किए गए हैं उन्हीं का पंजीयन आवेदन सात सितंबर तक भरा जायेगा। किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का पंजीयन आवेदन भरना छूट जाता है तो सात सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यालय द्वारा जितने परीक्षार्थियों का निर्धारित शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे जा रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि निर्धारित अवधि तक यदि शुल्क जमा किए जाने के बाद किसी विद्यार्थी का आवेदन नहीं भरा जाता है, तो अवधि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।