चनपटिया बाजार में नहीं है शौचालय व पार्किंग
चनपटिया के बाजार में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गापूजा की रौनक बढ़ गई है। यहाँ करीब सात सौ दुकानें हैं, जहां व्यवसायी त्योहारों के लिए सजावट और ऑफ़र में व्यस्त हैं। हालांकि, शौचालय, पार्किंग और आवारा...
चनपटिया। चनपटिया के बाजार में इन दिनों विश्वकर्मा पूजा और दुर्गापूजा को लेकर रौनक बढ़ने लगा है। इस बाजार में आभूषण के साथ-साथ वस्त्र, स्टेशनरी, होटल, किताब, रेडीमेड, फल, सब्जी, दवा, इलेक्ट्रॉनिक आदि के करीब सात सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकाने हैं। व्यवसायी आगामी त्योहारों पर अपनी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाने में व्यस्त हैं। त्योहारों में अधिक से अधिक बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर एवं छूट की भी तैयारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि पर्व एवं त्योहारों पर इस मंडी से करोड़ों के कारोबार होते हैं। इसके बावजूद नगर के मुख्य बाजार में आए ग्राहकों के साथ समस्या बनी रहती है। नगर के इस मार्केट में सबसे अधिक समस्या शौचालय एवं यूरिनल नहीं रहने का है। जिसके कारण महिला एवं पुरुष ग्राहकों को खरीदारी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर के बाजार में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। जिसके कारण ग्राहक हमेशा सड़क के किनारे अपनी वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। व्यवसायियों ने बताया कि बाजार की मुख्य समस्या सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की है। यहां दिन-रात आवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं। इस दौरान कई बार इनके अचानक मुड़ने या भागने से ग्राहकों के साथ अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।