बेतिया: बाढ़ से फसल क्षति में मिलेंगे 7.64 करोड़
पश्चिम चंपारण के बैरिया, योगापट्टी और लौरिया प्रखंड के किसानों को फसल क्षति के रूप में लगभग 7.63 करोड़ रुपये अनुदान मिलेगा। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और वास्तविक क्षति पर आधारित अनुदान मिलेगा।...
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया, योगापट्टी, लौरिया प्रखंड के किसानों के बीच लगभग सात करोड़ 63 लाख 98 हजार रुपये फसल क्षति अनुदान के रूप में मिलेगा। इसके लिए किसानों के द्वारा कृषि विभाग के साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएमओ प्रवीण कुमार राय ने बताया कि फसल क्षति अनुदान में खेत का फसल के साथ जियो टैगिंग के साथ-साथ वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिन किसानों का वास्तविक क्षति हुई है। उन्हीं किसानों को अनुदान दी जाएगी। अनुदान की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। प्रति हेक्टेयर फसल क्षति अनुदान के रूप में 17 हजार रुपये किसानों को मिलेगा। उन्होंने सभी कृषि अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ अनुदान का वितरण करने का निर्देश दिया है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी करता है तो उस पर कार्रवाई तय है। जिले में एक पखवारा पूर्व अत्यधिक बारिश और नदियों के द्वारा आए बाढ़ के कारण धान, गन्ना समेत सब्जी की फसलों की काफी क्षति हुई थी। कृषि विभाग ने विभाग को जो रिपोर्ट भेजी है उसी के आधार पर किसानों को उनके फसल के क्षति का अनुदान मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।