Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEnhanced Security Measures for CSPs Banks and Petrol Pumps in Betiah District

एसपी ने दिये बैंकों की सुरक्षा के निर्देश

बेतिया/चनपटिया में सीएसपी, बैंक और पेट्रोल पंप की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू की है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने निर्देश दिए हैं। एसडीपीओ ने विभिन्न संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 22 Sep 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया/चनपटिया। जिले में सीएसपी, बैंक व पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसको लेकर बेतिया पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने इस संबंध में एसडीपीओ- 1 व 2 को निर्देश जारी किया है। एसपी के आदेश के आलोक में दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने सीएसपी व बैंक संचालकों तथा पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। एसडीपीओ -2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने शनिावर को नौतन व बैरिया थाना क्षेत्र के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में पांच दर्जन से ज्यादा बैंक व पेट्रोल पंप संचालक पहुंचे थे। इसमें प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को ले चर्चा हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षा संबंधी उपायों का पालन करना जरूरी है। वहीं पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों को भी लोगों को बताया गया। इधर चनपटिया क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालक भी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने बैंकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बैंक कर्मी संपर्क करें। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर बैंक एवं सीएसपी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया। मौके पर बीओआई के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, एसबीआई के प्रबंधक प्रभाकर कुमार, शशिकांत, एसआई श्यामली कमल, प्रतिमा दुबे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें