Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाDouble Enrollment Scandal 5 192 Students in West Champaran Registered in Both Government and Private Schools

पांच हजार छात्रों का दो स्कूलों में नामांकन, एक जगह कटेगा

बेतिया में 5,192 छात्रों के दोहरे नामांकन का मामला सामने आया है। इनमें से 2,596 छात्रों का नामांकन इस शैक्षणिक सत्र का है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि इन बच्चों का नामांकन किसी एक विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 8 Oct 2024 09:46 PM
share Share

बेतिया। जिले में नामांकित छात्र-छात्राओं के आधार लिया जा रहा है। जिससे कि जो बच्चे सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों में नामांकित होकर सरकारी लाभुक योजना की राशि का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पकड़ा जा सके। इस मामले में जिले के 5192 छात्रों के दोहरे नामांकन का मामला सामने आया है। ये छात्र सरकारी व निजी विद्यालय दोनों जगह नामांकित हैं। इनमें से 2596 दोहरा नामांकन चालू शैक्षणिक सत्र का ही है। जबकि ओवर ऑल 5192 छात्र -छात्राएं जिले में दोहरे नामांकन में पकड़े गए हैं। यह खुलासा बीते दिनों ई-शिक्षा पोर्टल की समीक्षा के क्रम में हुआ है। अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दोहरे नामांकित बच्चों को किसी एक ही विद्यालय में जहां वे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं दर्शाने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इसके लिए सभी जिलों को विद्यालयवार सूची उपलब्ध करायी जा रही है। इसके बाद जिलों की यह जिम्मेदारी है कि वे इन दोहरे नामांकन वाले बच्चों का नामांकन किसी एक ही स्कूल में सुनिश्चित करें। दोहरे नामांकन वाले बच्चों का नाम किसी एक विद्यालय से नहीं हटाने की स्थिति में ये छात्र डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। बीईपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहजहां ने डीईओ को दोहरे नामांकन वाले छात्रों की अपने स्तर से जांच करते हुए किसी एक विद्यालय में उनका नामांकन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिले में दोहरे नामांकित बच्चों की संख्या शून्य करते हुए इसकी सूचना राज्य कार्यालय को प्रतिवेदित करने को कहा है।बिना आधार के भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर होगी प्रविष्टि ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अध्ययनरत सभी बच्चों का विवरण आधार नंबर के साथ प्रविष्ट किया जाना था। इस क्रम में उन बच्चों का पोर्टल पर विवरण प्रविष्ट नहीं किया जा रहा था जिनका आधार नम्बर नहीं था।

राज्यभर में 3,52,600 छात्र-छात्राओं का दोहरा नामांकन:

विगत 27 सितंबर को विभाग क अपर मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा की थी। जिसमें यह पाया गया कि वर्ष 2024-25 में राज्यभर में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 3,52,600 छात्र-छात्राओं का नामांकन ई शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी व निजी दोनों विद्यालयों में प्रदर्शित कर रहा है। इसमें 5192 छात्र पश्चिम चम्पारण जिले के हैं। जिनका दोहरे नामांकन है।

दोहरे नामांकन का खेल:

अमूमन दोहरे नामांकन का खेल बेहतर शिक्षा के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से ही किया जाता है। सरकारी स्कूलों के आंकड़े गड़बड़ होने के साथ सरकार का खर्च भी बढ़ता है। अपर मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से बिना आधार के भी सभी बच्चों का ई-शिक्षा कोश पोर्टल पर आंकड़ा प्रविष्ट करने का निर्देश देते हुए कहा कि इन बच्चों का आधार आने के उपरांत उसे अपडेट कर दिया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें