नरकटियागंज की 12 पंचायतों में कचरा उठाव
नरकटियागंज प्रखंड की एक दर्जन पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू हो गया है। शेष पंद्रह पंचायतों में भी यह व्यवस्था जल्दी चालू हो जायेगी। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि कचरा से जैविक कम्पोस्ट...
नरकटियागंज। प्रखंड की एक दर्जन पंचायतों में डोर-टू -डोर कचरा उठाव शुरू हो गया है। शेष पंद्रह पंचायतों में भी यह व्यवस्था जल्दी चालू हो जायेगी। यह बातें सोमवार को मलदहिया पोखरिया पंचायत में कचरा उठाव से जुड़ी सामग्रियों के वितरण के मौके पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कही। बीडीओ ने कहा कि कचरा से जैविक कम्पोस्ट तैयार करने का कार्य प्रखंड की लगभग दर्जन भर पंचायतों में हो रहा है। कुकुरा, हरसरी पुरैनिया सहित कई पंचायतों में जैविक खाद तैयार हो रहा है। यहां भी शेड आदि का निर्माण हो गया है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से बीडीओ ने हर महीने कचरा उठाव शुल्क जमा कराने की अपील की। कचरा शुल्क जमा कराने से इस योजना को आर्थिक बल मिलेगा और इसमें निरंतरता बनी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।