Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाDEO Demands Clarification from School Principals in Sikta Over Non-Compliance

14 एचएम ने नहीं भेजा पदस्थापना विवरणी, शोकॉज

सिकटा प्रखंड के 14 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, पटना के आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 27 Sep 2024 10:43 PM
share Share

सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा प्रखंड स्थित 14 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने स्पष्टीकरण मांगा है। जिसे लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,पटना के आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने तत्काल चौबीस घंटे में ठोस कारण बताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। इस कार्रवाई में सिकटा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशड़ा,कठिया-मठिया,शिकारपुर, गौरीपुर,मसवास, बैशखवा,धनकुटवा, गौचरी, दुःखीछापर, सिरिसिया, बलथर,उर्दू माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर समेत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिकटा शामिल है। डीईओ श्री प्रवीण ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग, पटना के निदेशक के निर्देश पर जिला के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित करने के लिए विहित प्रपत्रों में शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी मांगी गई थी। निर्देशित किया गया था कि निर्धारित तिथि के अंदर बीईओ के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध करा दें। बावजूद उक्त विद्यालय शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी उपलब्ध नहीं कराई गई है। डीईओ ने 26 सितम्बर को भेजे गए स्पष्टीकरण पत्र में बताया है कि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं देने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यपकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक एवं नियमानुकूल कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें