Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाDanger of Accidents Due to Dilapidated Power Lines in Narkatiaganj Market

आठ से नौ फीट की ऊंचाई पर लटके हैं जर्जर तार

नरकटियागंज के मुख्य बाजार में जर्जर बिजली तारों के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार ने प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखकर स्थिति की गंभीरता बताई है। सोनरपट्टी रोड और मारवाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 Oct 2024 11:44 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज शहर के मुख्य बाजार में जर्जर बिजली तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह खुलासा स्वयं बिजली विभाग ने किया है। जर्जर बिजली तार को लेकर बिजली जेई गौतम कुमार ने वीटीएल,नरकटियागंज के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि नगर के सोनरपट्टी रोड व मारवाड़ी मोहल्ला में बिजली तार जर्जर स्थिति में हैं। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विगत चार अक्टूबर को भेजे गए पत्र में बिजली जेई ने स्पष्ट लिखा है कि बहुत पहले इस जर्जर तार का सर्वे किया गया था। किंतु अब तक नहीं बदला गया है। ऐसी स्थिति में बिजली तार टूटने से कोई दुर्घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रोजेक्ट मैनेजर की होगी। उधर,मुख्य बाजार के वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल ने बताया कि मुखिया जी चौक से सोनरपट्टी चौक होते हुए महात्मा गांधी मार्ग तक जर्जर बिजली तार महज आठ से नौ फीट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं। महज संयोग है कि अब तक बिजली के ये जर्जर तार नहीं गिरे हैं। अन्यथा कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। बिजली विभाग से बारंबार जर्जर पुराने तार बदलकर नए तार लगाने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें