Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCPI ML Leads March in Sikta for Rights Demands Alleges Lottery Allocation Irregularities

‘बिना व्यवस्था गरीबों को नहीं उजाड़ें

सिकटा में भाकपा (माले) ने हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत मार्च निकाला। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 2 लाख रुपये की लॉटरी आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। नौतन में किसान-मजदूरों की सभा हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 Aug 2024 12:04 AM
share Share

सिकटा। भाकपा (माले) ने शुक्रवार को हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत अपने मांगों के समर्थन में सिकटा में पैदल मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व माले नेता सह विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। पैदल मार्च के बाद प्रखंड कार्यालय पर नुक्कड़ सभा हुई। मौके पर विधायक ने कहा किे बिहार के सर्वेकृत 95 लाख परिवार को घोषित 2-2 लाख रुपए लाटरी के माध्यम से हो रहे आवंटन में गड़बड़ी कर गरीबों को वंचित किया जा रहा है। गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर घर नहीं उजाड़ा जाय। माले नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से बीडीओ व सीओ को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर वीरेंद्र पासवान, संजय राम, संजय मुखिया, गुजेश्वर साह थे। इधर नौतन प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कमिटी बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों किसान मजदूर, महिलाएं, छात्र - नौजवानों के हक के लिए सभा किया गया। भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि महागठबंधन सरकार में रहते हुए नीतीश सरकार ने जातीय गणना करा उसमें आये आंकड़ों के अनुसार भयंकर गरीबी की घोषणा किया था। मौके पर प्रखंड के भाकपा माले प्रभारी सुरेंद्र चौधरी व माले नेता रविंद्र राम , पलट मियां,असलम मियां, सरली देवी,लक्ष्मीना देवी,रामावती देवी,रामपरी देवी संजू देवी, गुलाबी देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें