Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCentral Selection Board Conducts Peaceful Written Exam for Constable Recruitment in Bettiah

भूगोल व करंट अफेयर्स के सवालों में उलझे अभ्यर्थी

बेतिया में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 8833 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और किसी को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा केंद्रों पर धारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 25 Aug 2024 04:25 PM
share Share

बेतिया। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। एक पाली में हुई इस परीक्षा में कुल 8833 अभ्यार्थियों को हिस्सा लेना था। इस दौरान किसी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को ढाई घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, अभ्यर्थी उससे पहले ही सेंटर पर पहुंच गए थे। सुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा परीक्षा केंद्र के बाहर देखा गया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पहले अपना रौल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पाए गए शीट से किया। सुबह के आठ बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द देखे गए। उसके बाद कतारबद्ध होकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के इंतजार में लग गए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पहले अपना रौल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पाए गए शीट से किया। वही 10 बजे के बाद से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई है 11 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद दिखा। परीक्षा देखने के लिए परीक्षार्थियों ने बताया कि जीएस के सवाल काफी कठिन पूछे गए थे। कई सवालों को हल करने में कठिनाई हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि भूगोल और करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न कठिन पूछे गए थे। इधर, जिला प्रशासन के आदेश के बाद परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के समीप धारा 144 लागू किया गया था। परीक्षा में प्रतिनियुक्ति वीक्षक सहित कर्मी और परीक्षार्थी को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र एवं उसके आसपास के दो सौ मीटर के आसपास में आने-जाने पर रोक लगाई गई थी। दोपहर 12 से दो बजे के बीच हुई इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट था। परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख