Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCelebration of Hartalika Teej Women Pray for Long Life of Husbands in Bagaha and Nepal

तीज की सीमा पार नेपाल में रही धूम

बगहा और नेपाल में हरितालिका तीज का धूमधाम से आयोजन हुआ। महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर रही थीं और अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं। उन्होंने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा और कथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 6 Sep 2024 04:46 PM
share Share

बगहा। पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर किये जाने हरितालिका तीज व्रत की धूम बगहा सहित सीमा पार नेपाल में भी देखने को मिली। सुबह से ही महिलाओं में भगवान शिव व पार्वती की पूजा करने को उत्सुक दिखी। व्रतियों ने पूजा के लिए भगवान शिव का पार्थिव तैयार किया एवं उसकी पूजा की। इसके साथ ही अपने-अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना के साथ भगवान से आर्शीवाद मांगा। वर्तियों ने बताया कि जिस तरह मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए तीज का पर्व किया था उसी तरह उनलोगों ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा है। इस मौके पर महिलाओं ने कथा सुना और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। तीज व्रती डॉ आरती सिंह, मधु कुमारी औऱ अंजलि सोनी ने बताया कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था लिहाजा हरतालिका तीज के दिन अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए और एक अच्छे पति की प्राप्ति के लिए माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें