Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBike Accident Claims Life of 24-Year-Old Munna Kumar Ram in Chanpatia

पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। मेला देखकर घर वापस आने के दौरान सड़क हादसे में बाइक सवार मुन्ना

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 Oct 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on
पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

चनपटिया/कुमारबाग। मेला देखकर घर वापस आने के दौरान सड़क हादसे में बाइक सवार मुन्ना कुमार राम (24) की मौत हो गयी। वहीं बाइक पर पीछे बैठे मंटू कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना चनपटिया नगर के गणेश प्रसाद हाईस्कूल के समीप गुरुवार की रात्रि 12 बजे की है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृतक मुन्ना कुमार राम चनपटिया के बरवाचाप गांव वार्ड संख्या-9 निवासी शिवपुजन राम के पुत्र थे। जबकि गंभीर रूप से जख्मी मंटू कुमार (20) बरवाचाप गांव के स्व. अशर्फी साह का पुत्र है। उन्हें गंभीर स्थिति में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मुन्ना के शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना अपने साथियों के साथ नरकटियागंज से मेला देखकर घर वापस जा रहा था। इसी दौरान चनपटिया के गणेश प्रसाद हाईस्कूल के समीप बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पोल में ठोकर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में दोनों को पुलिस ने सीएचसी चनपटिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सक ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। जीएमसीएच में चिकित्सकों ने मुन्ना कुमार राम को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें