एक सितंबर से होगी मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की परीक्षा एक सितंबर को होगी। जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड...
बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को होगी। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में कुल तीन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमना उर्दू प्लस टू विद्यालय तथा राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय केंद्र शामिल हैं। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के एकेडमिक संयुक्त सचिव सह एमजेके कॉलेज गणित विभागाध्यक्ष डॉ पी के चक्रवर्ती ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा पहली सितंबर को राज्य के सभी जिलों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com या बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की बेवसाइट www.bmsbihar.org से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य स्तर पर कुल 77637 छात्रों ने पंजीकरण किया है।
तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा:
जिसके लिए पूरे राज्य में 93 तथा पश्चिम चंपारण जिले में 03परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला संयोजक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाली कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक आयोजित होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।