Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBihar Schools Conduct Mock Tests for NEET and IIT-JEE Preparation through E-Libraries

नीट, आईआईटी के मॉक टेस्ट में तीसरे स्थान पर रहा पश्चिम चंपारण

बिहार के 174 प्लस टू स्कूलों में ई-लाइब्रेरी के माध्यम से नीट और आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। पहली परीक्षा में जिलेभर के 2,291 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 21 अगस्त को नीट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 Aug 2024 04:43 PM
share Share

बेतिया। जिलाभर के 174 प्लस टू स्कूलों में स्थापित ई-लाइब्रेरी में नीट और आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मॉक टेस्ट लिया जा रहा है। इसके प्रथम चरण का आयोजन बीते दो अगस्त को मॉक टेस्ट लिया गया। जिसमें जिलेभर के 174 प्लस टू स्कूलों में संचालित ई- लाइब्रेरी में से 132 प्लस टू स्कूलों की ई- लाइब्रेरी में ही इसका आयोजन संभव हो पाया। जिसमें प्लस टू स्तर के कुल 2,291 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पश्चिम चंपारण के छात्र-छात्राएं पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहे। जहां पहले स्थान पर भागलपुर और दूसरे स्थान पर वैशाली जिले के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। जिसमें शामिल कुल 2291 विद्यार्थियों में से 1992 को औसतन 35 फीसदी, 249 को 36 से 70 फीसदी और 115 को 70 से 100 फीसदी के बीच के अंक प्राप्त हुए थे। जिसके आधार पर अपना जिला पूरे बिहार में भागलपुर और वैशाली के बाद तीसरे स्थान पर घोषित किया गया था। पहले टेस्ट के दौरान अनेक स्थानों पर संबंधित सर्वर का लिंक फेल हो जाने और अन्यान्य तकनीकी कारणों से आयोजन को सफल बनाने में तकनीकी समस्या आ गई थी। लेकिन, अब एक बार फिर से मॉक टेस्ट होने जा रहा है। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।

21 को नीट और 23 को होगा आईआईटी टेस्ट:

21 अगस्त को नीट और 23 अगस्त को आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें से राष्ट्रीयस्तर की इन बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को खुद का आंकलन करने का मौका मिलेगा। समग्र शिक्षा के डीपीओ मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि इस आयोजन का उद्देश्य मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाना है। इसके लिए ही पूरे बिहार स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि लेकिन अबकी बार जिलेभर में ई- लाइब्रेरी वाले 174 प्लस टू स्कूलों में इसकी व्यवस्था करनी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी प्लस टू स्कूलों इसके आयोजन को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापक, डीपीएम,बीपीएम, बीईओ को भी निर्देशित किया गया है। ताकि लक्षित सभी 174 ई-लाइब्रेरी में मॉक टेस्ट का तीन पालियों में आयोजन संपन्न करके जिला में प्लस टू स्तर पर के सभी करीब 12 हजार विज्ञान के विद्यार्थियों की सहभागिता का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

टेस्ट में शामिल हो सकेंगे कोचिंग के भी विद्यार्थी:

जिला नोडल पदाधिकारी और बीईपी के एसीपी अरुण कुमार अकेला बताते हैं कि ऑनलाइन मॉक टेस्ट के इस आयोजन में जिला के सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थानों के भी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।11 वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी विद्यार्थियों को इसमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा और जानकारी का आंकलन करने मौका का लाभ लेना ही चाहिए। एसीपी श्री अकेला ने बताया कि सरकारी तौर पर आयोजित होने वाली इस निःशुल्क परीक्षा का प्रथम बीते दो अगस्त को आयोजित हुआ था।

ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा टेस्ट:

बीईपी एसीपी अरुण कुमार अकेला बताते हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रश्न जारी किए जाएंगे। प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों को ऑनलाइन देना होगा। 21 अगस्त के लिए नीट और 23 अगस्त को प्लस टू स्कूल के ई- लाइब्रेरी में उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रश्नों का जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि अबकी बार जिलाभर में स्थापित सभी 174 ई.लाइब्रेरी पर मॉक टेस्ट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। एसीपी श्री अकेला बताते हैं कि इस मॉक टेस्ट का परीक्षा परिणाम भी पहले की तरह आएगा। जिसके बाद इससे संबंधित विद्यार्थियों को बीच प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होगी। इस अभ्यास से अन्य ऑनलाइन आयोजित परीक्षा के भी मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें