Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar FIRs Filed in Violent Clash Between Two Families in Bishunpur Village

मारपीट में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई

बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट के मामले में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोनी देवी ने भीखम प्रसाद के परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 17 Oct 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

बेतिया। कुमारबाग थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले में एक-दूसरे ने दर्ज एफआईआर दर्ज कराई है। बिशुनपुर वार्ड -11 के संजीत प्रसाद की पत्नी सोनी देवी की शिकायत पर उसी गांव के भीखम प्रसाद,उनकी पत्नी रिंकी देवी एवं पुत्री खुशबू कुमारी व काजल कुमारी के खिलाफ कुमारबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सोनी देवी ने बताया की अपने घर के दरवाजे पर बैठकर पूजा करने गए बच्चों का इंतजार कर रही थी। उसी समय आरोपित लाठी-डंडे लेकर आए और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष के भीखम प्रसाद की पत्नी रिंकी देवी के शिकायत पर मंजीत प्रसाद, संजीत प्रसाद, मंजीत प्रसाद की पत्नी पिंकी देवी, संजीत प्रसाद की पत्नी सोनी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिंकी ने बताया कि परिवार के साथ दरवाजे पर बैठी थीं। उसी समय आरोपित मंजीत प्रसाद आकर उसके दरवाजे पर पेशाब करने लगे। मना करने पर अश्लील हरकत करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इसी बीच अन्य आरोपित आ गए और गाली- गलौज करते हुए घर का टाट तोड़ दिया। सभी ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। कपड़े फाड़ अर्धनग्न कर घर में आग लगाने की धमकी देने लगे। कुमारबाग के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया की दोनो पक्षों के तरफ से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें