बेतिया: एलएस का अंतिम मेधा सूची का हुआ प्रकाशन
बेतिया में समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस के तहत महिला पर्यवेक्षिका के 27 रिक्त पदों के लिए पांच साल बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की गई है। 2019 में 12821 आवेदन आए थे, लेकिन चयन समिति की उदासीनता के कारण...
बेतिया। समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस में महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त 27 पदों के विरुद्ध बहाली के लिए पांच साल बाद अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन किया गया है। एलएस के रिक्त पदों के लिए साल 2019 में 12821 आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन,चयन समिति की उदासीनता व अन्य कारणों से अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन नही किया गया था। जिससे अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई थी लेकिन पिछले सप्ताह अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन होने से अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। बताया गया है कि औपबंधिक मेधा सूची के आलोक में कुल 102 दावा व आपत्ति संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनका निराकरण कर दिया गया है। डीपीओ आईसीडीएस कविता रानी ने बताया कि कुल 27 पदों के लिए 270 अभ्यर्थियों को कउसिलिंग के लिए बुलाया गया है। डीपीओ ने बताया कि काउसिलिंग 21अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक डीआरसीसी बेतिया में आयोजित होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है। काउसिलिंग के लिए जिला स्तर के तीन वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमे जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, वरीय उप समाहर्ता एस. प्रतीक कुमार एवं सहायक कोषागार पदाधिकारी संजू कुमारी को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।