बेतिया राज की जमीन बंदोबस्ती 1896 के बाद की मान्य नहीं
बेतिया राज की जमीन की बंदोबस्ती 1896 तक की मान्य होगी। इसके बाद की बंदोबस्ती के लिए राजस्व पर्षद की स्वीकृति जरूरी है। अतिक्रमणकारियों की पहचान की गई है और हजारों को नोटिस भेजे गए हैं। राज्य सरकार ने...
बेतिया। बेतिया राज की जमीन की बंदोबस्ती 1896 तक की ही मान्य होगी। इसके बाद की बंदोबस्ती में राजस्व पर्षद की स्वीकृति जरूरी है। इसके बाद की बंदोबस्ती कानूनी रूप से पुख्ता नहीं होने पर रद्द कर दी जाएगी। यूपी से लेकर पश्चिम चंपारण तक राज की अतिक्रमित हजारों एकड़ जमीन को लेकर राजस्व पर्षद सक्रिय हो गया है। सभी जगहों पर अतिक्रमणकारियों की पहचान कर ली गई है। हजारों लोगों को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि बिहार के आठ जिलों में बेतिया राज की 15,215.33 एकड़ जमीन है। पश्चिम और पूर्वी चम्पारण में ही राज की 3,661.11 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसमें पश्चिम चम्पारण में 1,043.65 एकड़ जमीन व पूर्वी चम्पारण में 2617.46 एकड़ जमीन पर अतिक्रमणकारी काबिज हैं। बता दें कि बेतिया राज की जमीन पश्चिम-पूर्वी चंपारण के साथ सीवान, पटना, सारण, गोपालगंज, यूपी के प्रयागराज, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर और वाराणसी में है। इन जगहों की जमीन की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इन जगहों से भूमि को मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। 1896 के बाद से न्यायालय के आदेश से राज की बंदोदस्ती बंद कर दी गई है। इसके बाद भी बंदोबस्ती की जा रही है। राजस्व पर्षद कोर्ट ऑफ वार्ड के सचिव गिरवर दयाल सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं। लीगल कॉन्सिल से राय के साथ सबकी सहमति से काम हो रहा है।
अतिक्रमण में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश:
राज की जमीन का अतिक्रमण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी है। राजस्व पर्षद से जमीन का सत्यापन कर अतिक्रमण के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। इसमें अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर के साथ आरोप गठन करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने बेतिया राज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। राजस्व पर्षद के तीन सदस्य विशेषज्ञों ने बेतिया राज की भूमि की प्रकृति, सूची और इसके न्यायिक पहलुओं की जानकारी सभी संबंधित जिलों के डीएम व एडीएम को दे दी है। इसमें कहा गया है कि जमींदारी उन्मूलन अधिनियम के साथ बेतिया राज के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। यह इसलिए कि 1896 में अंतिम रूप से कानूनी वारिस महारानी जानकी कुंअर के निधन के बाद बोर्ड ऑफ रेवेन्यु के अध्यक्ष के अधीन यह भूमि आ गई थी। उसके बाद से लेकर अब तक राज की जमीन का संरक्षण कोर्ट ऑफ बोर्ड के पास ही है।
बयान:
वर्तमान बेतिया राज प्रबंधक अनिल कुमार सिंह से पूर्व के प्रबंधकों ने बिना डीएम और कोर्ट ऑफ वार्ड की सहमति से जमीन की बंदोबस्ती की है। यह पूरी तरह से गलत है। ऐसी जमीन की बंदोबस्ती रद्द की जाएगी। नये सिरे से उन जमीनों की बंदोबस्ती की जाएगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीएम समेत सीओ को भी पत्र भेजा गया है। यूपी की बेतिया राज की जमीन की वस्तु स्थिति जानने के लिए वहां के जिलाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
- गिरवर दयाल सिंह, सचिव, राजस्व पर्षद कोर्ट ऑफ वार्ड
प्वाइंटर :
पश्चिम चम्पारण में राज की भूमि के 11600 अतिक्रमणकरियों की पहचान
बेतिया अंचल क्षेत्र मे बेतिया राज की 240.69 एकड़ भूमि पर है अतिक्रमण
8,528 के विरुद्ध अतिक्रमणवाद का केस किया गया है दर्ज
15, 215 एकड़ से अधिक जमीन है बिहार के छह जिलों में
3,3661.11 एकड़ जमीन पर पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में अतिक्रमण
2,647 अतिक्रमणकारी पूवी्र चंपारण में किये गये हैं चिन्हित
1,230 अतिक्रमणकारियों को पूर्वी चंपारण में भेजा गया है नोटिस
1,214 अतिक्रमणकारियों पर पूर्वी चंपारण में दर्ज की गई एफआईआर
143 एकड़ जमीन है यूपी के आठ जिलों में बेतिया राज की
पश्चिम चम्पारण में जिले में अंचलावर अतिक्रमण (एकड़ में)
बेतिया 240.69, नौतन 187.42, मझौलिया 54.02, चनपटिया 34.44, बेरिया 65.58, योगापट्टी 53.68, नरकटियागंज 134.43, लौरिया 17.38, सिकटा 32.02, बगहा एक 76.65, बगहा दो 101.75, भितहा 19.95, मधुबनी 20.62, ठकराहा 0.44, पिपरासी 0.59, रामनगर 0.01।
पूर्वी चम्पारण मे अंचलवार अतिक्रमण (एकड़ में):
मोतिहारी 136.04, तुरकोलिया 361.31, कोटवा 195.95, सुगोली 143.15, पिपराकोठी 33.52, बंजरिया 26.05, अरेराज 9.4 पहारपुर 90.90, संग्रामपुर 45.72, हरसिद्धि 247.06, ढाका 39.83, चिरेया 35.47, घोड़ासन 210.05, बनकटवा 66.88, रक्सौल 150.93, रमगढ़वा 307.75, आदापुर 13.26, छौडादानों - 6.18, चकिया 59.06, केसरिया 254.84, मेहसी 131.23, पताही 45.5, तेतरिया 7.04,
बिहार के जिलों मे बेतिया राज की जमीन (एकड़ में):
पश्चमी चम्पारण -9758.58
पूर्वी चम्पारण-5320.51
सीवान-7.29
गोपालगंज-35.58
पटना-4.81
सारण-88.41
यूपी में बेतिया राज की जमीन (एकड़ में):
प्रयागराज-4.54
बस्ती-6.31
अयोध्या-1.86
गोरखपुर-50.92
कुशीनगर-61.16
महाराजगंज-7.53
मिर्जापुर-0.91
वाराणसी-10.31
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।