रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने किया जागरूकता स्टॉल का उद्घाटन
बिहार में 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों और बस पड़ावों (स्टैंड) पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनेंगे। प्रत्येक जिले के प्रमुख छठ घाटों और पंचायतों में 4 से 8 नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रोज पांच शिविर या स्टॉल लगाए जाएंगे। ये ऐलान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों और बस पड़ावों (स्टैंड) पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनेंगे। प्रत्येक जिले के प्रमुख छठ घाटों और पंचायतों में 4 से 8 नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रोज पांच शिविर या स्टॉल लगाए जाएंगे। रोज हर शिविर में 500 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश जिलों को दिया गया है। उन्होंने यह बात शनिवार को पटना रेलवे स्टेशन पर आयुष्मान भारत जागरूकता स्टॉल के उद्घाटन के दौरान कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है। छठपर्व के दौरान लोग बाहर से गांव आते हैं। इसलिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड पर जागरूकता स्टॉल लगाकर आयुष्मान कार्ड बनेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख परिवारों और 3 करोड़ 57 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत 586 सरकारी और 435 गैर सरकारी अस्पताल (कुल 1021 अस्पताल) सूचीबद्ध हैं। लाभुक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती है। अब तक इस योजना से 13.95 लाख लोगों का इलाज किया गया। इन पर 1730 करोड़ की राशि खर्च हुई है।
राज्य के 1.79 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाना है। वर्ष 2024 में अब तक 2.70 लाख कार्ड बनाए गए हैं। देशभर में 29 हजार अस्पताल आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध हैं। जहां लोग जाकर आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा ने कहा कि छठ के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलेगा। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, प्रशासी पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, वित्त नियंत्रक आलोक कुमार सिंह, निदेशक ऑपरेशन आलोक रंजन, राज्य प्रबंधक रितेश कुमार मिश्र आदि मौजूद थे