Hindi Newsबिहार न्यूज़Auto rickshaw full of devotees going for Ganga bath collided with a tractor two died

गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत

छपरा के गड़खा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की टैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपराFri, 15 Nov 2024 02:10 PM
share Share

बिहार के सारण (छपरा) जिले में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो रिक्शा की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना गड़खा-चिरांद रोड पर जानकी नगर नहर के पास शुक्रवार सुबह हुई। घायलों को पुलिस की मदद से गड़खा अस्पताल ले जाया गया, जहां से छपरा रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान अमनौर थाना इलाके के मनी सिरीसिया गांव निवासी 18 वर्षीय अनुराग कुमार और बनियापुर थाना इलाके के कटेसर गांव की 55 वर्षीय महिला निर्मला देवी के रूप में हुई है। वहीं, ऑटो में सवार सुनील कुमार, मुन्ना कुमार और रिंटू देवी घायल हुए हैं। ये मनी सिरीसिया के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: छपरा से प्रेमिका के घर प्रेमी, गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दो लोगों की मौत के बाद मौके पर माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग डोरीगंज बंगाली बाबा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें