गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत
छपरा के गड़खा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की टैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिहार के सारण (छपरा) जिले में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो रिक्शा की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना गड़खा-चिरांद रोड पर जानकी नगर नहर के पास शुक्रवार सुबह हुई। घायलों को पुलिस की मदद से गड़खा अस्पताल ले जाया गया, जहां से छपरा रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान अमनौर थाना इलाके के मनी सिरीसिया गांव निवासी 18 वर्षीय अनुराग कुमार और बनियापुर थाना इलाके के कटेसर गांव की 55 वर्षीय महिला निर्मला देवी के रूप में हुई है। वहीं, ऑटो में सवार सुनील कुमार, मुन्ना कुमार और रिंटू देवी घायल हुए हैं। ये मनी सिरीसिया के रहने वाले हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दो लोगों की मौत के बाद मौके पर माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग डोरीगंज बंगाली बाबा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।