पत्नी के सामने बुजुर्ग पति की ट्रेन से कटकर मौत
पत्नी हुई बेहोश, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, औरंगाबाद प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर घटी घटना
औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को डाउन लाइन में रेल लाइन को पार करने के क्रम में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी 65 वर्षीय गर्दनी रजक के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार गर्दनी रजक अपनी पत्नी सोमवारी देवी के साथ फेसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। सोमवारी देवी के इलाज के लिए उन्हें गया जिले के परैया जाना था। फेसर रेलवे स्टेशन पर गर्दनी रजक ने टिकट ले लिया और उसके बाद रेल लाइन पार करने लगे। इसी क्रम में डाउन लाइन में अजमेर सियालदह एक्सप्रेस आ गई जिसकी चपेट में उक्त बुजुर्ग व्यक्ति आ गए। ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने पति की मौत देखकर सोमवारी देवी चीखने चिल्लाने लगी और वहीं बेहोश हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। उक्त ट्रेन घटना के बाद आगे बढ़ गई। इधर रेलवे पुलिस टीम और स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी गई। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वह इलाज कराने अपने पति के साथ गया जिले के परैया जा रही थी। पति की मौत के बाद पत्नी काफी समय तक यहां बेहोशी की हालत में रही। स्थानीय लोगों ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया। घटना की सूचना गांव पर दे दी गई। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गया रेल खंड के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रफीगंज शहर के अदलपुर निवासी जंगली मल्लाह के पुत्र राजू मल्लाह के रूप में की गई है। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को घर लाकर दाह संस्कार कर दिया। आरपीएस इंस्पेक्टर वी. के. सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचा तो परिजन शव को अपने साथ घर लेकर चले गए। मृतक के भतीजा शिवदयाल ने बताया कि उसके चाचा इस्माइलपुर में मछली की दुकान चलाते थे। रात में कहीं पर भोज खाने गए थे। लौटने के बाद उनकी चाभी वहीं पर छूट गई तो पुनः चाभी लेने गए। इसी बीच यह घटना घट गई। उन्हें घटना की जानकारी सुबह में मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।