किसान सम्मान निधि का विशेष शिविर आज से
दाउदनगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए दो दिवसीय शिविर शुरू हो रहा है। 6 और 7 अक्टूबर को ई-किसान भवन में आयोजित इस कैंप में किसान ई-केवाईसी, आधार में सुधार और अन्य...
दाउदनगर, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे किसानों के लिए दो दिवसीय शिविर की शुरुआत आज से की जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 6 और 7 अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित ई-किसान भवन प्रांगण में कैंप आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ई-केवाईसी, एनपीसीआई से लिंक कराने, आधार में अंतर को ठीक कराने, भौतिक सत्यापन करने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्य सुझाव एवं शिकायत के लिए यह शिविर लगाया गया है। किसान कैंप में उपस्थित होकर अपने वाद का निपटारा करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।