Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTragic Road Accident Claims Life of 16-Year-Old Khushboo Kumari in Barun

सब्जी लेकर लौट रही किशोरी की ट्रक से कुचलकर मौत

बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप घटी घटना समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान रामेश्वर राम की 16 वर्षीय पुत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 8 Sep 2024 10:25 PM
share Share

बारुण थाना क्षेत्र में सनथुआ मोड़ के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान रामेश्वर राम की 16 वर्षीय पुत्री खुश्बू कुमारी के रूप में की गई। शनिवार की देर रात शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुश्बू कुमारी शनिवार की रात जोगिया बाजार सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। किशोरी की मौत होने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान यहां आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर बारूण थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां डा. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जिप सदस्य प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार भी सदर अस्पताल में मौजूद रहे। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। रविवार को शव का दाह संस्कार किया गया। बारूण थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। अज्ञात वाहन से कुचल कर उक्त किशोरी की मौत हुई है। -------------------------------------------------------------------------------------------------- खुश्बू कुमारी ने वर्ष 2023 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। ग्रामीणों ने बताया कि खुश्बू इंटर के प्रथम वर्ष की छात्रा थी और अगले वर्ष उसकी फाइनल परीक्षा होती। वह रामेश्वर राम की चौथी पुत्री में से दूसरे नंबर पर थी। ग्रामीणों ने बताया कि खुश्बू पढ़ने में तेज थी और घर के लोगों को उससे काफी उम्मीदें थी। ट्रक से कुचलने की वजह से शरीर के चिथड़े उड़ गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें