Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTragic Drowning of Four Girls in Aurangabad Demands for Investigation into Contractor s Negligence

पीड़ित परिजनों से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय मंत्री

औरंगाबाद के ईटहट गांव में चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। करणी सेना के रणधीर सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की निंदा की। ग्रामीणों के अनुसार, तालाब का निर्माण सही नहीं हुआ था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 26 Sep 2024 09:49 PM
share Share

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारुण प्रखंड के ईटहट गांव के चार बच्चियों की हुई मौत मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह पीड़ित परिजनों से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। तालाब की सीढ़ी जहां खत्म होती है वहां 10 फीट गहराई है। इससे पहले भी एक वृद्ध महिला की मृत्यु तालाब में डूबकर हो गई थी। उन्होंने घटना को हृदयविदारक बताया और कहा कि यह घटना तालाब के ठेकेदार एवं मनरेगा पदाधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार को उजागर करती है। उन्होंने घटना की जांचकर कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें