पीड़ित परिजनों से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय मंत्री
औरंगाबाद के ईटहट गांव में चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। करणी सेना के रणधीर सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की निंदा की। ग्रामीणों के अनुसार, तालाब का निर्माण सही नहीं हुआ था,...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारुण प्रखंड के ईटहट गांव के चार बच्चियों की हुई मौत मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह पीड़ित परिजनों से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। तालाब की सीढ़ी जहां खत्म होती है वहां 10 फीट गहराई है। इससे पहले भी एक वृद्ध महिला की मृत्यु तालाब में डूबकर हो गई थी। उन्होंने घटना को हृदयविदारक बताया और कहा कि यह घटना तालाब के ठेकेदार एवं मनरेगा पदाधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार को उजागर करती है। उन्होंने घटना की जांचकर कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।