Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Bus Collision on NH-120 Two Killed Multiple Injured in Daudnagar-Gaya Road Accident

दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत, आठ घायल

घायलों का अनुमंडल अस्पताल में किया गया इलाज -120 पर जेल के पास शुक्रवार को दो निजी बसों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला और एक युवती की मौत हो

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 18 Oct 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर-गया रोड में एनएच-120 पर जेल के पास शुक्रवार को दो निजी बसों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला और एक युवती की मौत हो गयी, वहीं बस पर सवार आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में गोह थाना क्षेत्र के बहुरिया बिगहा निवासी शिवचरण गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी और दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी निर्मल साव की 40 वर्षीय पत्नी रुपराज देवी शामिल है। घायलों में बस चालक दाउदनगर थाना के बुधन बिगहा निवासी बिजेंद्र सिंह, हसपुरा थाना के बख्तियारपुर निवासी स्मृति देवी, दाउदनगर थाना क्षेत्र के हरहंगी बिगहा निवासी कल्पना कुमारी, दाउदनगर की मखरा निवासी अमृता कुमारी, अरवल जिला के करपी थाना के राधा नगर निवासी मनोज कुमार, उपहारा थाना के हमीदनगर निवासी सूरज कुमार, चौरी निवासी आदित्य कुमार, सुजीत कुमार, झौरी बिगहा निवासी सौरभ कुमार, ब्रजेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार गजानन बस दाउदनगर से गया की तरफ जा रही थी। उक्त बस के चालक ने एक हाईवा गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया तभी गया की ओर से आ रही मगध बस से जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर के बाद दाउदनगर से जा रही बस के चालक के केबिन में बैठी महिला और युवती बस का शीशा तोड़ कर सड़क पर जा गिरे और बगल से गुजर रही हाईवा गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम समाप्त कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें