Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTragic Accident Claims Life of 19-Year-Old Anjali Kumari Before Her Wedding

सहेली की जिद्द पर दाउदनगर गई अंजली की हुई मौत, पेज तीन लीड इनसेट

गोह थाना क्षेत्र के बहुरिया वर्मा गांव की 19 वर्षीय अंजली कुमारी की एक बस दुर्घटना में मौत हो गई। उसे दाउदनगर जाने के लिए मजबूर किया गया, जहाँ बस की टक्कर के बाद वह खिड़की से गिर गई और हाइवा के नीचे आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 18 Oct 2024 09:09 PM
share Share

गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के बहुरिया वर्मा गांव निवासी शिवचरण साव की 19 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी गोह में कोचिंग में पढ़ने गई थी। उसे मौत खींचकर दाउदनगर ले गईं। उसकी गांव की दो सहेलियों ने उसे दाउदनगर चलने को कहा। उसके साथ पढ़ने वाली अन्य लड़कियों ने बताया कि पहले अंजली जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ज्यादा जिद्द करने पर वह दाउदनगर चली गई। अन्य सहेलियों में इंटरमीडिएट की छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के बाद एक ही बस पर घर लौटने के लिए बस पर बैठ गई। अंजली बस के आगे खिड़की की तरफ बैठी थी जबकि अन्य सहेलियां कुछ सीट के अंतराल पर पीछे बैठी थीं। जब दो बसों की टक्कर हुई तो अंजली खिड़की से बाहर जा गिरी। उसके बाद बगल से गुजर रही हाइवा ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी सहेलियों को भी चोटें आयी हैं। ---------------------------------------------------------------------------------------------------- कुछ दिनों पूर्व ही शादी हुई थी तय ---------------------------------------------------------------------------------------------------- मृतका अंजली कुमारी की वर्ष 2025 में शादी होने वाली थी। नवरात्र में ही उसकी शादी तय हुई थी। शिवचरण साव के घर में शहनाई बजने वाली थी। अंजली दो भाई एवं एक बहन थी। शादी तय होने के बाद घर का माहौल काफी खुशनुमा था पर नियति का तो कुछ और ही मंजूर था। एक ही झटके में शिवचरण साव के सारे अरमान आंसू में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें