Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTraffic Jam Crisis in Goh Administrative Inaction Sparks Public Frustration

गोह को नहीं मिली जाम से निजात, प्रशासन भी मौन

गोह प्रखंड मुख्यालय में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन मौन है और सड़क पर अतिक्रमण के कारण छोटे वाहनों का ठहराव हो रहा है। स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 Oct 2024 09:39 PM
share Share

गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय में जाम की समस्या नासूर बन गयी है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। सड़क जाम के चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है। एनएच 120 एवं एसएच 68 पर सैंकड़ों फुटपाथी दुकानें हैं। पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से छोटे वाहनों का ठहराव मुख्य मार्ग पर ही हो रहा है। प्रत्येक दिन घंटों जाम से लोग जूझते रहते हैं। रंजीत कुमार, बंशी प्रसाद, मिथलेश कुमार, भोनू कुमार, विजय प्रजापति, अजय सिंह, अमरेश कुमार, सुरेन्द्र चंद्रवंशी, कामदेव चंद्रवंशी, रामविनय यादव, यदुनंदन पासवान, हरिनंदन प्रसाद आदि ने कहा कि मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने का आदेश सरकार द्वारा प्राप्त है। इसके बावजूद भी अधिकारी जनहित का ख्याल नहीं रख रहे हैं। इससे जाम की समस्या से दिन प्रतिदिन गंभीर बनती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें