सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
औरंगाबाद के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बी.के. सिंह ने उद्घाटन किया, जिसमें खेलकूद, क्विज और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, धनाड़ी में शिक्षक दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्विज प्रतियोगिता सहित शिक्षकों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ बी.के. सिंह ने किया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य ने कहा कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से असंभव को संभव किया जा सकता है। संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्र आशीष कुमार के शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहने पर यहां पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सैनिक अभियंत्रण के प्रतिभागी विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने में कल्चरल कमेटी के इंचार्ज व्याख्याता आंचल मौर्य, स्पोर्ट्स इंचार्ज रानू कुमार शर्मा और टीम की भूमिका रही। इस अवसर पर मो. शाहिद अख्तर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।