नाव पर बैठते समय लाइफ जैकेट जरूर पहनें
सुरक्षित शनिवार के तहत स्कूलों में नाव दुर्घटना से बचाव के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी
सुरक्षित शनिवार के तहत गोह प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नाव दुर्घटना से बचाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में फोकल शिक्षिका फरहत बानो ने बच्चों को गतिविधि के जरिय यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाव पर चढ़ने से पहले लाइफ जैकेट जरूर पहनें ताकि दुर्घटना के बाद भी व्यक्ति सुरक्षित बचा जा सके। नाव में यदि सफेद चिन्ह पानी में डूबा हो तो कभी उस नाव पर न चढ़ें। तेज हवा या तूफान में नाव पर नहीं चढ़ें। नाव को धीरे चलाएं एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में नाव नहीं ले जाएं। नाव पर क्षमता के अनुरूप ही यात्री बिठाएं। इन सावधानियों से नाव दुर्घटना से बचा जा सकता है। कई बच्चों ने नाव का चित्र भी बनाया। प्रभारी रवींद्र पासवान ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर जसीम अहमद, गुलाम असरफ, गुलासफ्शा नाज, रेहाना खातून, बंसती कुमारी, मोअज्जमा खातून आदि थे। इधर, राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल प्राणपुर, प्राइमरी स्कूल मायापुर, मिडिल स्कूल मलहद, मिडिल स्कूल बेला, मिडिल स्कूल हसामपुर, मिडिल स्कूल चापुक, प्राइमरी स्कूल हसनपुर, मिडिल स्कूल गोह, मिडिल स्कूल डंडवां, मिडिल स्कूल सागरपुर, मिडिल स्कूल फाग आदेश फूलों में भी नाव दुर्घटना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।