Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादRajaram Singh Honored by Villagers in Dawlatpur Bihar Promises Support for the Poor

सांसद का हुआ अभिनंदन समारोह

फोटो- 19 सितंबर एयूआर 16 भुईयां टोला एवं बाबू अमौना में काराकाट सांसद राजाराम सिंह का अभिनंदन समारोह ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Sep 2024 04:55 PM
share Share

दाउदनगर प्रखंड के प्रखंड के मनार पंचायत के दौलतपुर भुईयां टोला एवं बाबू अमौना में काराकाट सांसद राजाराम सिंह का अभिनंदन समारोह ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता श्री भगवान एवं संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने किया। मौके पर भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य अनवर हुसैन, पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, माले नेता पिंटू सिंह, अलकारी देवी, नरेंद्र कुमार, लक्ष्मण भुईयां समेत अन्य नेता उपस्थित थे। अभिनंदन समारोह के बाद सांसद ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को दो लाख देने का वादा नीतीश कुमार ने किया था, उन्हें देना चाहिए। नवादा में 80 घर दलितों का जला दिया गया। यह बिहार के सभी गरीबों का मामला है। हमने इंडिया गठबंधन बनाया है और सामंतवाद व जमींदार राज बर्दाश्त नहीं करेंगे। वन नेशन में एक न्याय होना चाहिए। नवादा के मामले को संसद में भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौलतपुर पार्टी का ऐतिहासिक और संस्थापक गांव है। यहां पर गरीबों ने मिलकर एक दूसरे का अभिनंदन किया है। इस गांव के लोगों ने मिलकर सांसद बनाया है। उनका पूरा अधिकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें