Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादPolice Raid in Daudnagar 1160 mg Brown Sugar and Lottery Tickets Seized Shop Owner Arrested

1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर व लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार

दाउदनगर पुलिस ने भखरुआं तिवारी मार्केट में छापेमारी कर 1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर और लॉटरी टिकट जब्त किए। दुकान मालिक दीपक रजक को गिरफ्तार किया गया है। कुल 29 पुड़िया ब्राउन शुगर और 500 लॉटरी टिकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 2 Sep 2024 11:01 PM
share Share

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भखरुआं तिवारी मार्केट के पास स्थित लॉन्ग लाइफ ड्राई क्लीनर्स दुकान से 1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर और लॉटरी का टिकट जब्त करते हुए दुकान के मालिक दीपक रजक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज शहर के पुरानी शहर वार्ड संख्या-2 का रहने वाला है। सीओ शैलेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में सब इंस्पेक्टर शबनम खातून के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। दुकान से 29 सफेद कागज की बनी पुड़िया में ब्राउन शुगर जब्त की गई। उसके पॉकेट से 10 बंडल लॉटरी का टिकट जब्त किया गया है। कुल कूपन की संख्या पांच सौ है। इस दौरान उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रत्येक पुड़िया में 40-40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर है। 29 पुड़िया में 1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर है। प्रत्येक पुड़िया को पांच-पांच सौ रुपए में बेचा जाता है। अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने एवं अवैध रूप से लॉटरी टिकट छपवा कर लोगों से ठगी कर जुआ खेलाने के आरोप में दीपक रजक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें