Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादOTP Required for LPG Supply New Guidelines for Consumers

रसोई गैस प्राप्त करने के लिए ओटीपी जरूरी

अंबा में उपभोक्ताओं को रसोई गैस प्राप्त करने के लिए अब ओटीपी की आवश्यकता होगी। बिना ओटीपी के गैस की आपूर्ति नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा और 9493602222 पर मिस्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 14 Sep 2024 11:01 PM
share Share

अंबा, संवाद सूत्र। उपभोक्ताओं को रसोई गैस प्राप्त करने के लिए ओटीपी जरूरी है। बिना ओटीपी के उन्हें गैस की आपूर्ति नहीं की जाएगी। ये बातें अंबा के कार्तिक एचपी गैस एजेंसी के संचालक मनोज कुमार सिंह ने कही है। उन्होंने बताया कि ओटीपी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर एजेंसी में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। रजिस्टर्ड नंबर से 9493602222 पर मिस्ड कॉल करने से उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। बताया कि यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो एजेंसी में आकर नंबर रजिस्टर्ड करा लें। यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करना भी जरूरी है। ई-केवाईसी करने पर उन्हें कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। विदित हो कि पूर्व में बिना ओटीपी के उपभोक्ताओं को गैस मिल जा रहा था, पर अब यह सिस्टम ऑनलाइन कर दिया गया है। कहा कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उनके अकाउंट का एनपीसीआई लिंक होना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें