ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख रुपए लौटे
साइबर थाना ने की पहल, 21 अप्रैल को हुई ठगी और साइबर डीएसपी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टेलीग्राम पर ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर की गई ठ
टेलीग्राम पर ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर की गई ठगी के सारे रुपए खाता धारक को वापस लौटवा दिए गए। औरंगाबाद के बिट्टू कुमार के साथ 21 अप्रैल 2024 को टेलीग्राम पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। कुल एक लाख 48 हजार 400 रुपए साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ा लिए थे। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर औरंगाबाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए सारे रुपए खाताधारक के खाते में वापस लौटवा दिए। साइबर थाना की डीएसपी डा. अनु कुमारी ने बताया कि 21 अप्रैल को बिट्टू कुमार से ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना ने कार्रवाई शुरू की। तकनीकी जांच के अलावा अन्य विश्लेषण कर खाताधारक के खाते में पूरी राशि वापस करा दी गई है। शिकायतकर्ता बिट्टू कुमार ने इसको लेकर पुलिस के प्रति आभार जताया। पूछताछ में बताया गया कि टेलीग्राम पर ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा युवक को दिया गया था। उससे कुछ रुपए मांगे गए। कई बार में यह राशि विभिन्न खातों में ले ली गई और नौकरी नहीं मिली। ठगी का एहसास होने पर इसकी प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कराई गई थी। इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।