ग्रामीण महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
एनटीपीसी नवीनगर की स्वरा महिला संघ ने सिखाया साबुन बनाने का तरीका बनाने का तरीका फोटो- 27 अगस्त एयूआर 11 कैप्शन- एनटीपीसी, नवीनगर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं
नवीनगर एनटीपीसी बिजली घर परियोजना की स्वरा महिला संघ ने मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के द्वारा परियोजना के निकटतम गांवों की 60 से अधिक महिलाओं को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने महिलाओं को प्राकृतिक सामग्रियों से अपने घर में ही साबुन बनाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन स्वरा महिला संघ की अध्यक्ष राखी सामंता के द्वारा किया गया। राखी सामंता ने बताया कि एनटीपीसी नवीनगर का लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार के गुण सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनना है। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी बिजली घर परियोजना के प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने किया। प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सीईओ चंदन कुमार सामंता ने स्वरा महिला संघ को इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया और प्रतिभागियों से इस कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। कहा कि साबुन बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं न केवल साबुन बनाकर स्वरोजगार कर पाएंगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में भी काफी सुधार आएगा। स्वरा महिला संघ समय-समय पर विशेष सामाजिक कार्यों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।