विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
एनटीपीसी ने शुरू कराया काम 11 कैप्शन- बुधवार को निर्माण के लिए किया जा रहा शिलान्यास औरंगाबाद। एनटीपीसी बिजली परियोजना के सी
नटीपीसी बिजली परियोजना के सीईओ चन्दन कुमार सामंता ने बुधवार को नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में प्रारंभिक विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सीईओ ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालय के निर्माण का कार्य नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कराया जा रहा है। सीईओ ने बताया की विद्यालय का निर्माण होने से रघुनाथपुर समेत आस-पास के सभी गांवो के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा और शिक्षा के विकास एवं विस्तार में जरुरी भूमिका निभाएगा। सीईओ ने कहा कि रघुनाथपुर में बन रहे विद्यालय के भवन में बच्चों के लिए सारी सुविधाए मौजूद होंगी और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह भवन बिहार सरकार को सौंप दिया जाएगा। विद्यालय के शिलान्यास कार्य से पूर्व सीईओ चन्दन कुमार सामंता ने गांव वालों से मुलाकात कर उनकी समास्याओं को जाना और विद्यालय के निर्माण स्थल का अपने अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। मौके पर एनटीपीसी बिजली परियोजना के महाप्रबंधक के. डी. यादव, ए. के. त्रिपाठी, रॉय थॉमस के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।