मूल्यांकन कार्य में लगाए गए 415 शिक्षक
गोह में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो गया है। 415 शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया गया है। 20 केंद्रों पर कॉपियों की जांच की जा रही...
गोह, संवाद सूत्र। गोह में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की ली गई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इसमें प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 415 शिक्षकों को प्रतिनयुक्त किया गया है। कॉपी जांच के लिए प्रखंड में 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुंडवां, दादर, डिहूरी, रुकुन्दी, बन्देया, मलहद, महद्दीपुर, बाजार बर्मा, घाटों, गोह, कैथी बेनी, शेखपुरा, सागरपुर, डंडवां, हमीदनगर, बैजलपुर, हरीगांव, भुरकुंडा, बनतारा, देवकुंड शामिल है। सभी सेंटर पर दो प्रधान परीक्षक भी प्रतिनयुक्त किये गए हैं। उनकी देखरेख में कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों को प्रतिनयुक्त किये जाने से संबंधित विद्यालय में बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।