दाउदनगर में बैठक का किया गया आयोजन
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बीपीएमयू की बैठक आयोजित की गई। मास्टर ट्रेनर ने बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान, विद्यालय और समुदाय को जोड़ने, मिशन दक्ष और बाल संसद के...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत दाउदनगर प्रखंड में बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। बीआरसी भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बीइओ की अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षक के साथ बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर शुभम वाघ, गांधी फैलो राहुल, प्रखंड के बीपीएम और मास्टर ट्रेनर के सहयोग से बैठक संपन्न हुई। मास्टर ट्रेनर ने बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान, विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया गया। मिशन दक्ष को धरातल पर क्रियान्वित कराने को लेकर जोर दिया गया। बाल संसद को क्रियान्वित कराने को लेकर जोर दिया गया। एफएलएन किट का उपयोग प्रखंड के सारे विद्यालयों में होने पर भी जोर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।