पचरुखिया जंगल से बरामद हुई दो प्रेशर आईईडी
फोटो- 12 सितंबर एयूआर 1 आईईडी मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 की संयुक्त छापेमारी में पच
मदनपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 की संयुक्त छापेमारी में पचरुखिया के जंगल से दो प्रेशर आईईडी बरामद हुई है जिसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है। दोनों प्रेशर आईईडी तीन-तीन किलो वजन के थे। इनके विस्फोट से बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। एसडीपीओ अमित कुमार व सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एसपी के निर्देश पर नक्सली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के तहत जंगल के कुछ बिंदुओं को चिन्हित किया गया था। चिन्हित किए गए बिंदुओं से आईईडी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जाती है। नक्सली इस कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार आईईडी बरामद कर उनके मंसूबे पर पानी फेरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।