जिउतिया से जुड़े सामग्रियों की कीमत आसमान में
जिउतिया पर्व के चलते गोह में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। बोदी 100 रुपये किलो, कंदा 80 रुपये, झिंगी 60 रुपये, नोनी का साग 80 रुपये और मडुआ का आटा 80 रुपये किलो बिक रहा है। महिलाएं अपने पुत्र की लंबी...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 23 Sep 2024 10:40 PM
Share
गोह, संवाद सूत्र। जिउतिया पर्व को लेकर गोह में सब्जी का भाव आसमान छू रहा है। बोदी सौ रुपये किलो, कंदा 80 रुपये, झिंगी 60 रुपये, नोनी का साग 80 रुपये, मडुआ का आटा 80 रुपये किलो बिक रहा है। मंगलवार को नहाय खाय के बाद बुधवार को 24 घंटे का महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। इस पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को गोह बाजार में इतनी भीड़ उमड़ी कि कई बार एनएच 120 एवं एसएच 68 जाम हो गया। सहज आवागमन प्रभावित होने से लोगों को असुविधा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।