Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsJDU Leader Vidyanand Vikal Welcomed at Magadh Office Announces Contest on Five Seats in Upcoming Elections

औरंगाबाद जिले की पांच सीटों पर दावेदारी पेश करेगी जदयू

जदयू के मगध प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत र्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए मजबूती प्रदान करने की बात

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 27 Aug 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

जदयू के मगध प्रभारी विद्यानंद विकल का मंगलवार को जिला जदयू कार्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए मजबूती प्रदान करने की बात कही। मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू समेत अन्य नेताओं ने मगध प्रभारी विद्यानंद विकल का स्वागत किया। मगध प्रभारी ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत जदयू आज मजबूत स्थिति में है। कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ाव रखते हैं, जिसका लाभ पार्टी को हर स्तर पर मिलता है। मगध प्रभारी ने कहा कि जदयू औरंगाबाद जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नवीनगर, रफीगंज, ओबरा, औरंगाबाद और गोह विधानसभा सीट पर जदयू अपनी दावेदारी पेश करेगी। जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मगध प्रभारी के नेतृत्व में पार्टी बदलाव की ओर अग्रसर है। संगठन में भी बदलाव का असर दिख रहा है। कहा कि बिहार से बाहर भी पार्टी की एक बड़ी पहचान बनी है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। उनके मार्गदर्शन में ही न सिर्फ पार्टी बल्कि बिहार भी नई उंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर जदयू उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मुजफ्फर कादरी, नागेंद्र सिंह, राकेश सिंह, शमा इमाम, ब्रजेश सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, अरविंद पासवान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें