Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsJD U Meeting in Dauwadanagar Strengthening Organization for Local Elections

दायित्वों का निर्वहन करें जदयू कार्यकर्ता

फोटो- 5 मार्च एयूआर 3 को संबोधित करते पूर्व सांसद महाबली सिंह दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर पटना रोड स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 6 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
दायित्वों का निर्वहन करें जदयू कार्यकर्ता

दाउदनगर पटना रोड स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में पंचायत अध्यक्षों की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित जदयू के वरिष्ठ नेता एवं काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी को समझते दायित्वों का निर्वहन करे। संगठन के मजबूती के लिए यह आवश्यक है। पंचायत एवं बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना है। सरकार की उपलब्धियों के बारे में जन-जन को बताना है। जब पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत बनेगा तो पंचायत स्तरीय चुनाव में भी हम अपने उम्मीदवार दे सकते हैं। जदयू के ओबरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आनंद रजक ने कहा कि सभी पंचायतों में पार्टी के पंचायत प्रभारी हैं। संगठन को मजबूत बनाना है, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राजनीति में लाने का प्रस्ताव बैठक में लाया, जिसे पारित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू नेतृत्व के पास अनुरोध पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पटेल, प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, नगर जदयू अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू नेता विजय पासवान, आशुतोष पटेल, दीनदयाल पटेल, कौशल दुबे, संतोष दबगर, मंगल चंद्रवंशी, सुमन साहू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें