Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsIndependence Day Celebrations Free Medical Camp Organized by Bihar Kesari Memorial Trust

स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया इलाज

डेढ़ सौ मरीजों का किया गया इलाज हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 18 Aug 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के समीप स्मृति भवन के सभागार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक आए मरीजों की जांच की गई। ट्रस्ट के सचिव नीलमणि कुमार ने बताया कि डॉ महिपाल सिंह और डॉ अभिषेक के द्वारा चिकित्सा शिविर में पहुंचे डेढ़ सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मरीजों द्वारा बताए गए रोग का इलाज किया गया और दवा दी गई। मरीजों में मुख्यत: डायबिटीज, हृदय रोग, हाइपर टेंशन, ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द की समस्या लेकर आए थे। उन्हें उचित परामर्श के साथ दवा दी गई। चिकित्सा शिविर से पूर्व स्मृति भवन परिसर में सेवानिवृत्त अभियंता दिलीप कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया। बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और राज्य निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की गई। इस मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, डॉ रविरंजन, डॉ शोभा रानी, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद मो. एहसान, मंटू शर्मा, सुनील शर्मा, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सिंह, युवा समाजसेवी बिट्टू कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें