दाउदनगर में अधिवक्ताओं को समर्पित हुआ लॉयर्स हॉल, पेज 5 लीड
लॉयर्स हॉल के शुभारंभ से अधिवक्ताओं को मिलेगी सुविधा कुमार, न्याय मूर्ति राजीव राय दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर विधि संघ परिसर में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल का उद्घाट

दाउदनगर विधि संघ परिसर में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल का उद्घाटन फीता काटकर औरंगाबाद जिला के निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति हरीश कुमार, न्यायमूर्ति राजीव राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार वन एवं अन्य लोगों ने किया। उद्घाटन करने के बाद यहां महोगनी के तीन पौधे लगाए गए। दानिका संस्कृति संस्थान के टीम द्वारा राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विधि संघ के अध्यक्ष व सचिव द्वारा अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कुमार शिवेंद्र एवं महेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र पढ़कर हरीश कुमार एवं राजीव राय को समर्पित किया। जिला जज राज कुमार वन ने कहा 33 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद लायर्स हॉल बना है।
पेड़ लगाये हैं तो उसका ख्याल रखिए। साफ-सफाई रखना आप सभी का दायित्व है। निरीक्षी न्यायाधीश हरीश कुमार ने कहा कि लोक अदालत एवं न्यायालय में बार-बेंच के समन्वय से मामलों का तेजी से निष्पादन हो रहा है। आज का दिन दाउदनगर के लिए ऐतिहासिक है। लायर्स हॉल से अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा। युवा अधिवक्ता अध्ययन कर नई जानकारी प्राप्त करेंगे। यह शहर अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए विख्यात है। तीन दशकों से यहां के अधिवक्ता लोगों को बार-बेच के माध्यम से न्याय दिला रहे हैं। यह पावन अवसर हम सबों को कर्तव्य के प्रति सजग रहने का आगाज करता है। कहा कि लायर्स हॉल को साफ रखने व सही संचालन का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एसडीजेएम विकास कुमार, न्यायकर्ता श्वेताभ शांडिल्य, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार, अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव धर्मेंद्र सिंह, औरंगाबाद विधि संघ अध्यक्ष विजय पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, पुष्कर अग्रवाल, रमेश कुमार सिंह, पूर्व सचिव बैजनाथ प्रसाद, रामशीष सिंह, उमेश यादव, शशिभूषण सिंह, ललन सिंह, दयानिधि पांडेय, निकुंज कुमारी, रीना कुमारी, कांति देवी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।